Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » जहरीला पदार्थ पीने से अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

जहरीला पदार्थ पीने से अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

मंगलवार को पिया था जहरीला पदार्थ
कानपुर नौबस्ता में ही है गल्ले की सरकारी दुकान
कानपुर, जन सामना संवाददाता। थाना नौबस्ता क्षेत्र में मंगलवार को जहरीला पदार्थ पीने से अधेड़ की हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के धरी का पुरवा निवासी विनोद कुमार की राशन की सरकारी दुकान है। घरेलू विवाद के बाद विनोद कुमार गोयल ने जहरीला पदार्थ पी लिया था। इसके बाद उसे हैलट में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। विनोद गोयल के पुत्र अरुण और वरुण ने बताया कि मंगलवार को घरेलू विवाद में पिता ने जहरीला पदार्थ पी लिया था।